Indian javelin thrower Neeraj Chopra, who won India's only gold medal in Tokyo Olympics, is suffering from fever for the last two days. Neeraj Chopra has a fever of 103 degrees for the last 2 days. Earlier it was believed that he might have fever, but later after getting tested for corona, the good thing was that the reports came negative. Neeraj has been advised rest by the doctors.Neeraj is yet to go to the Rashtrapati Bhavan because the President of India, Ram Nath Kovind has invited all the athletes from India participating in the Tokyo Olympics to Rashtrapati Bhavan in the evening of August 14.
टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को एकलौता गोल्ड मैडल जिताने वाले भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पिछले 2 दिनों से बुखार से पीड़ित है। नीरज चोपड़ा को पिछले 2 दिन से 103 डिग्री बुखार चढ़ा हुआ है। पहले ये माना जा रहा था की शायद उन्हें बुखार है मगर बाद में कोरोना का टेस्ट करवा कर देखा गया तो अच्छी बात ये रही की रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी। नीरज को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। नीरज को अभी राष्ट्रभवन में भी जाना है क्युकी भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारत के सभी एथलीट्स को 14 अगस्त की शाम में राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया है।
#TokyoOlympics2021 #NeerajChopra #GoldenBoy